व्यवहार सम्यक्त्व के 67 बोल भूषण-5

व्यवहार सम्यक्त्व के 67 बोल भूषण-5

व्यवहार सम्यक्त्व के 67 बोल भूषण-5

post

व्यवहार सम्यक्त्व के 67 बोल

1) श्रद्धान-4, (2) लिंग-3, (3) विनय-10, (4) शुद्धि-3, (5) लक्षण-5, (6) दूषण-5, (7) भूषण-5, (8) प्रभावना-8, (9) आगार-6, (10) यतना-6, (11) भावना-6, (12) स्थानक-6.



भूषण-5

जिन प्रवृत्तियों से श्रद्धा में अधिक विशिष्टता आती हो, उन्हें भूषण कहते हैं।

1. जिनशासन में निपुण व कुशल होवें।

2. जिनशासन की प्रभावना करें अर्थात् जिनशासन के गुणों को दीपावें व सुसाधुओं की सेवा-भक्ति करें।

3. चार तीर्थ की सेवा करें।

4. शिथिल पुरुषों को जो धर्म में अस्थिर हों, उन्हें उपदेशादि द्वारा जिन धर्म में स्थिर करें व अन्य मतावलम्बियों को जिन धर्म की महिमा बतलाकर इसके मार्ग की ओर लगावें।

5. अरिहन्त, साधु तथा गुणी पुरुषों का आदर सत्कार करें और उनकी विनय भक्ति करें।


You might also like!