पूर्णता

पूर्णता

पूर्णता

post

पूर्णता 

जीव अपूर्ण है, शिव पूर्ण है । अतः अपूर्णता के घोर अंधकार में से पूर्णता के उज्ज्वल प्रकाश की ओर जाने का उपक्रम करें। क्योंकि समग्र धर्म पुरुषार्थ का ध्येय पूर्णता की प्राप्ति है । यही अंतिम ध्येय है, आखिरी मंजिल है ।

फलस्वरुप, प्रात्मा की ऐसी परिपूर्णता प्राप्त कर लें कि कभी अपूर्ण होने का अवसर ही न पाये । अपूर्णता का प्रादुर्भाव होने की संभावना ही न रहे !

युग-युगांतर से मोह और अज्ञान की गहरी खाई में दबी चेतना को, पूर्णता की प्रकाश-किरण आकर्षित करती रहती है। 

अपूर्ण: पूर्णतामेति - अपूर्ण पूर्णता पाये ! ग्रंथकार महात्मा ने कैसी गहन गंभीर फिर भी मृदु बात का सूत्रपात किया है ! एक ही पंक्ति में, गागर में सागर भर दिया है । आत्मा की पूर्णता प्राप्त करने हेतु कर्मजन्य पदार्थों से रिक्त हो जाएँ!

न्यायाचार्य न्यायविशारद महोपाध्याय श्री यशोविजयजी 


You might also like!