सुविचार - श्री उत्तराध्ययन सूत्र - १

संसार में चार बातें प्राणी को बड़ी दुर्लभ है - मनुष्य जन्म, धर्म का श्रवण, दृढ़ श्रद्धा और संयम में प्रवृत्ति अर्थात् धर्म का आचरण ।

सुविचार - श्री उत्तराध्ययन सूत्र - १

post

चत्तारि परमंगाणि, दुल्लहाणीह जंतुणो ।

माणुसत्तं सुई सद्धा, संजमम्मि य वीरियं ॥

संसार में चार बातें प्राणी को बड़ी दुर्लभ है -
मनुष्य जन्म,
धर्म का श्रवण,
दृढ़ श्रद्धा और
संयम में प्रवृत्ति अर्थात् धर्म का आचरण ।

श्री उत्तराध्ययन सूत्र

You might also like!