श्वेताम्बर परंपरा में भगवान महावीर की पारिवारिक स्थिति

श्वेताम्बर परंपरा में भगवान महावीर की पारिवारिक स्थिति

श्वेताम्बर परंपरा में भगवान महावीर की पारिवारिक स्थिति

post

श्वेताम्बर परंपरा में भगवान महावीर की पारिवारिक स्थिति

पिता - वेशाली नरेश सिद्धार्थ जो काश्यप गोत्रीय ज्ञात शाखा के इक्ष्वाकू कुल के सूर्यवंशी क्षत्रिय थे।

माता - महारानी त्रिशलादेवी जो सूर्यवंश के वाशिष्ठ गोत्र की थीं।

पत्नी - कलिंग की राजकुमारी यशोदा जो कौडिन्य गोत्रीया थी और महासामन्त समरवीर की पुत्री थी।

पुत्री - अनवद्या प्रियदर्शना जो राजकुमार जमाली (कौशिक गोत्रीय एक क्षत्रिय युवराज थे) से ब्याही गई थीं।

दोहिती  - महावीर स्वामी की एक दोहिती का भी वर्णन आता है जिसका नाम यशस्वती शेषवती था।

मामा मामी - महावीर स्वामी के मामा मामी का नाम राजा चेटक ओर यशोमती रानी था।

आपके जामाता जमाली आपके अनुयायी हो गए थे, किंतु बाद में मतभेद होने पर वह न केवल आपका साथ छोड़ गए, बल्कि आपके विरोधी भी बन गए थे।

इनके अतिरिक्त आपके अन्य कुटुम्बीजन भी थे। सुपार्श्व जी (काका), यशोधरा (बुवा), चेटक (मामा) जिनकी अन्य छह पुत्रियां (महावीर स्वामी की बहन) अन्य प्रतिष्ठित राजघरानों में ब्याही गई थीं। ज्येष्ठ भ्राता नन्दिवर्धन जो बाद में राजा बने । ज्येष्ठ भगिनी सुदर्शना।

You might also like!