।। उविच्च भोगा पुरिसं चयन्ति,दुमं जहा खीणफलं व पक्खी ।।
जैसे क्षीणफल वृक्ष को पक्षी छोड़ देते हैं, वैसे भोग क्षीणपुण्य पुरुष को छोड देते हैं जब तक वृक्ष पर मधुर पके हुए फल होते हैं, तब तक दूर-दूर से पक्षी उसकी शाखाओं पर आ कर बैठते हैं और फलों का मन-चाहा उपभोग करते हैं; परन्तु जब सारे फल समाप्त हो जाते हैं और ऋतु बदल जाने से नये फल उत्प होने की सम्भावना नहीं रहती, तब सारे पक्षी उसे छोड़कर अन्यत्र चले जाते हैं। ठीक उसी प्रकार जब तक पुण्य का उदय होता है – प्रभाव होता है, तब तक प्राणियों के आसपास विविध भोग छाये रहते हैं – प्रत्येक इन्द्रिय को तृप्त करनेवाली, विषय सुख देनेवाली प्रचुर सामग्री प्राप्त होती रहती है – सारी सुविधाएँ मिलती रहती है – जंगल में भी उसके लिए मंगल का वातावरण पैदा हो जाता है, परन्तु जब पुण्य क्षीण हो जाते हैं, तब धीरे-धीरे समस्त भोग समाप्त हो जाते हैं – भोग व्यक्ति को छोड़कर चले जाते हैं। उनके स्वाद की स्मृति मात्र रह जाती है जो व्यक्ति को दुःखी बनाये रखती है। समझदारी यह होगी कि पुण्यप्रताप से प्राप्त भोगसामग्री को भी हम परोपकार में लगाकर अपना परलोक सुधार लें।
- उत्तराध्ययन सूत्र 13/63