दुश्मनी का बदला लेने का उत्तम मार्ग है सुंदर जीवन जीना

Living Well Is the Best Revenge - 'दुश्मनी का बदला लेने का उत्तम मार्ग है सुंदर जीवन जीना।'

दुश्मनी का बदला लेने का उत्तम मार्ग है सुंदर जीवन जीना

post

Living Well Is the Best Revenge

Collector: Collected and published by George Herbert in 1640

'दुश्मनी का बदला लेने का उत्तम मार्ग है सुंदर जीवन जीना।'

अमरीकन प्रेसीडेन्ट अब्राहम लिंकन के मुँह से भी एक बार ऐसे ही शब्द निकले थे। अब्राहम लिंकन ने एक बार अपने दक्षिण के विरोधियों की प्रशंसा की । सुन कर एक महिला झुंझला गई : 'क्या आप अपने दुश्मनों की प्रशंसा करते हो? दुश्मनों का तो नाश ही करना चाहिए।' लिंकन ने मुस्करा कर कहा 'वही तो मैं कर रहा हूँ '। सच्ची प्रशंसा कर, उनको मैं अपने मित्र बना रहा हूँ। क्या इस तरह मैं दुश्मनों का नाश नहीं कर रहा हूँ?'

You might also like!